मे हिन्दू हूँ इस बात मे कोई शक नहीं पर इसके लिए क्या हिन्दुत्व की बात करना जरूरी है बिना हिन्दुत्व के हम हिन्दू नहीं हो सकते है या हिन्दुत्व का मतलब मालेगाँव जैसा कुछ करना है एक बात मेरी समझ मे नहीं आती है की बिना हिन्दुत्व के हम हिन्दू नहीं है मे पूछता कितने लोगो ने बाबरी मस्जिद को तोडा यह सब मे इसलिए आप लोगो से पूछ रहा हूँ क्योंकि अभी २ दिन पहले मेरे दोस्त मुझसे बोला की तुम कांग्रेसी हो मैंने पुछा कैसे तो वोह बोला तुम हिन्दुत्व का मतलब नहीं समझते हो मैंने पुछा क्या मतलब है भाई बोला सब को मिटा दो जो हमसे टकराए मैंने कहा हर चीज का शंतिपूर्क तरीका होता है इसी पर वोह बोला तुम हिन्दू नहीं हो मेरा मानना सिर्फ इतना है गलत काम गलत होता है चाहे वोह हिन्दू करे या कोई और मैंने पुछा क्या हिन्दुत्व को मलेगोव् जैसा हमला करना चाहिए तो महाशय बोले उसमे सिर्फ चार आदमी ही मरे थे अगर आप लोगो को मेरी इस बात से बुरा लगा हो तो मे छमा प्रथि पर कोई मुझे हिन्दुत्व का मतलब बता सके तो मुझ पर आपकी बहुत कृपा होगी
या
5 comments:
narayan narayan
ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है .....
मेरी शुभकामनाएं .............
भई वाह !
रंग रची मंगलकामनायें ..
हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .....
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Post a Comment