Thursday, June 2, 2011

लोकपाल बिल या तमाशा

बाबा रामदेव की जय बोलो में इसलिए कह रहा हूँ  बाबा ने ऐसा दाव खेला की सरकार  भी चित  लोकपाल कमेटी भी चित बाबा ने अपना अंगद वाला पैर अड़ा दिया है चाहे जो भी हो यह नहीं हटेगा  ऐसी बात हमारे नेताओ में होती तो क्या बात थी में ज्यादा तो नहीं जानता पर समझ में नहीं आता की नेता लोग ही बिल के दायरे में नहीं आयगे तो इस बिल को क्या हम चाटेंगे मेरी समझ से तो घोटालो में कही न कही इनकी भूमिका तो होती है तो इन  नेताओ को  इस बिल लाने क्यों नहीं दिया जा रहा है  बेचारी जनता को इस बिल के रूप में एक ऐसा हथियार मिला जो चला नहीं सकते   

No comments: